शुक्रवार, जून 9, 2023
होमBUSINESS | व्यापरAir India के 56 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, 3000 से ज्यादा...

Air India के 56 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, 3000 से ज्यादा संक्रमित

नई दिल्ली: केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 जुलाई तक एअर इंडिया (Air India) के 56 कर्मचारियों की मौत हुई थी। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर



सिंह ने बताया कि कोविड-19 से एअर इंडिया के 3,523 कर्मचारी संक्रमित हुए। 14 जुलाई, 2021 तक इनमें से 56 कर्मचारियों की मौत हो गई थी।

मंत्री ने कहा कि कोविड प्रभावित कर्मचारियों और उनके परिवारों के हितों की रक्षा करने के लिए एअर इंडिया की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।

वीके सिंह ने बताया कि कोविड के कारण मौत होने पर हर स्थायी कर्मचारी के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया।

कर्मचारियों को आइसोलेशन के लिए 17 दिनों की छुट्टी दी गई। इसके साथ ही कर्मचारियों और उनके परिवारों वैक्सीन फीस की भी प्रतिपूर्ति की जा रही है।

मंत्री ने कहा कि कोविड-पॉजिटिव कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular