नई दिल्ली: सात महीने से किसानों के चल रहे धरना प्रदर्शन की वजह से अडानी ग्रुप ने पंजाब के किला रायपुर स्थित अपने आईसीडी परिचालन (ICD Kila Raipur) को बंद करने का निर्णय लिया है।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
ग्रुप ने इस सम्बन्ध में कल पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में अपना हलफनामा दाखिल किया। बताया गया की इन सात महीनों में राज्य सरकार की तरफ से उसे कोई भी सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है।
ग्रुप ने वर्ष 2017 में सरकार द्वारा चलाई गई एक खुली और प्रतिस्पर्धात्मक बोली के तहत पंजाब के लुधियाना में किला रायपुर की 80 एकड़ जमीन पर एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (ICD Kila Raipur) की स्थापना की थी।
इस लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्देश्य लुधियाना और पंजाब के अन्य जगहों पर स्थित उद्योगों को रेल और सड़क के माध्यम से कार्गो आयात और निर्यात की सेवाएं प्रदान करना था।
लेकिन जनवरी 2021 से प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर आईसीडी किला रायपुर के मेन गेट की नाकेबंदी कर दी और माल की आवाजाही, लोगों के आने-जाने में रुकावटें पैदा करना शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि पिछले सात महीनों में इस पार्क से कोई भी व्यावसायिक कार्य नहीं हो पाया है। इसके बावजूद अडानी ग्रुप ने लोगों की तनख्वाह को चालू रहने दिया और संस्थान के मेंटेनेंस का खर्चा भी उठाती रही।
इस दौरान कंपनी ने पुलिस अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की और अंतत: मार्च में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया।