बुधवार, सितम्बर 27, 2023
होमCOVID UPDATES | कोविड अपडेटCorona Update 21 July: 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार नए...

Corona Update 21 July: 24 घंटे में कोरोना के 42 हजार नए मामले

Corona Update 21 July: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से रिकार्ड 3,998 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 42,015 नये मामले सामने आये हैं।



इस बीच मंगलवार को 34 लाख 25 हजार 446 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है।

इस दौरान 36 हजार 977 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार 687 हो गयी है।

सक्रिय मामले 1040 घटकर चार लाख सात हजार 170 रह गये हैं। इसी अवधि में 3998 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 480 हो गया है।



देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1777 घटकर 97932 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7510 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6000911 हो गयी है जबकि 3656 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 130753 हो गया है।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular