मंगलवार, सितम्बर 26, 2023
होमCOVID UPDATES | कोविड अपडेटCorona Update 24 Sept: एक दिन में कोरोना के 31382 नये केस

Corona Update 24 Sept: एक दिन में कोरोना के 31382 नये केस

Corona Update 24 Sept: देश में कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या में अपेक्षाकृत दो दिन तक कमी दर्ज किये जाने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे रिकवरी दर बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गयी है।

इस बीच देश में गुरुवार को 72 लाख 20 हजार 642 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार 26 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,382 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 35 लाख 94 हजार 803 हो गया है।



इसी दौरान 32,542 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 28 लाख 48 हजार 273 हो गयी है। सक्रिय मामले 1478 गिरकर तीन लाख 162 रह गये हैं।

बता दें कि, 318 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,368 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.78 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.89 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।



सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं , हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां 980 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 160616 रह गयी है।

वहीं 20,510 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4394476 हो गयी ह। इसी अवधि में सर्वाधिक 152 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 24191 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 791 घटकर 42753 रह गये हैं जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 138725 हो गयी है। जबकि 4050 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6353079 हो गयी है।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular