नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) का कहना है कि भारत डीएनए वैक्सीन (DNA Vaccine) विकसित करने वाला दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
उनके मुताबिक यह कहना सही नहीं है कि कोविड की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित करेगी, क्योंकि अब तक दो लहरों में अपेक्षाकृत कम बच्चे संक्रमित हुए।
मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि, “हमारे पास जल्द ही बच्चों के लिए टीके होंगे और नैदानिक परीक्षण जारी हैं।”
मंडाविया ने बताया कि, जायडस कैडिला ने अपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) के लिए आवेदन किया है।
इसके साथ ही हैदराबाद स्थित जैविक-ई सितंबर से अक्टूबर तक अपने कोविड-19 वैक्सीन की 7.5 करोड़ खुराक के साथ बाजार में प्रवेश करेगा।
उन्होंने कहा कि भारत के औषधि महानियंत्रक जल्द ही मानदंडों के अनुसार मंजूरी देंगे और भारत दुनिया का पहला देश होगा, जिसके वैज्ञानिकों ने डीएनए वैक्सीन (DNA Vaccine) विकसित किया होगा।
बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को 34 लाख 25 हजार 446 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
वहीं, बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है।
इस दौरान 36 हजार 977 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार 687 हो गयी है।