रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार स्थित नगीना ज्वेलर्स में दो करोड़ की चोरी की वारदात सामने आई है।
वहीं, ज्वेलर्स संचालक ने अपने ही स्टाफ़ पर शंका जाहिर की है। ज्वेलर्स संचालक ने बताया, कि करीबन डेढ़ महीने पहले राजस्थान से नौकरी करने प्रकाश नाम का युवक आया था, जो चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस बड़ी वारदात से शहर में हड़कंप मच गया।