शनिवार, जून 10, 2023
होमCRIME | अपराधयूपी के खतरनाक बावरिया गिरोह के 7 सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी के खतरनाक बावरिया गिरोह के 7 सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार

शाहजहांपुर: यूपी पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के कड़े निर्देशों पर जनपद की पुलिस एक्टिव होने के कारण अपराधियों के हौसले पस्त हैं। समस्त थाना प्रभारी अपना गुड वर्क दिखाकर अपने नंबर बढ़ाने के प्रयास में लगे हैं। यही कारण है कि जिले भर में शराब माफियाओं, अवैध असला, चोरी, पशु तस्करी व अन्य मामलों में तुरंत पुलिस एक्शन लेकर अपराधियों को उनके अपने असली स्थान जेल भेजने का काम कर रही है।

डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर

जयशंकर प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, किरण पाल सिंह, अमित कुमार, रोहित कुमार एसओजी टीम सर्विसलांस टीम की मदद से मोहम्मदी रोड स्थित रिंग रोड पर मुठभेड़ में बावरिया गिरोह (Bavaria Gang) के 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त केदार, मानसिंह, रुक्म सिंह, धीरेंद्र उर्फ गुड्डू, भोला, श्याम सिंह उर्फ कटारी, पप्पू के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचे, कारतूस, खोका, एक चाकू 5 मोबाइल, चांदी की 2 किलो की ईंट, चांदी व सोने के जेवर चांदी के सिक्के एक आर्टिका कार UP 25CB 1751 आदि सामान बरामद कर भेजा जेल।



एसपी आनन्द ने बताया कि एसओजी और थाना रोजा पुलिस ने बावरिया गिरोह (Bavaria Gang) के 7 सदस्यों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें से 6 सदस्य जनपद शाहजहांपुर के और एक जनपद कासगंज का है। ​गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular