नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट (Delhi Rohini Court) में गैंगवॉर हुआ है। रोहिणी कोर्ट में पेशी के दौरान हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी (Gogi Gang) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
जिसके बाद कोर्ट परिसर में शूटआउट हुआ और पुलिस ने हमलावरों को भी मार गिराया गया है। इस फायरिंग में चार लोगों की मौत की खबर है।
जबकि तीन हमलावर हैं जो कि जितेंद्र पर ही हमला करने आए थे। सूत्रों का कहना है कि विरोधी गैंग ने जितेंद्र पर हमला किया है।
मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र उर्फ गोगी (Gogi Gang) को तिहाड़ जेल में बंद था।
जिसे आज सुनवाई के लिए आज रोहिणी कोर्ट (Delhi Rohini Court) लाया गया था, लेकिन कोर्ट के परिसर में बदमाशों के बीच शूटआउट में वह ढेर हो गया।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो हमलावर वकील बनकर कोर्ट परिसर में दाखिल हुए थे। जिन्होंने गैंगस्टर जितेंद्र पर गोली चलाई।
स्पेशल सेल की टीम जितेंद्र को कोर्ट रूम में लेकर गई थी, जहां पर ये घटना हुई थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली के टिल्लू गैंग ने जितेंद्र की हत्या की है।
जो दो हमलावर ढेर हुए हैं, उनमें एक राहुल है जिस पर 50 हजार का इनाम है। जबकि एक दूसरा वांछित बदमाश है।
दिल्ली पुलिस ने जितेंद्र गोगी पर 4 लाख रुपए का इनाम रखा था और यह दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंगस्टर में शामिल था। हरियाणा पुलिस ने उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा था।
दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ था।
जितेंद्र उर्फ गोगी पर हरियाणा की मशहूर सिंगर हर्षिता दाहिया की हत्या का आरोप भी है।
दिल्ली और हरियाणा जैसे राज्यों में यह गैंगस्टर पुलिस के निशाने पर था।