फर्रुखाबाद: पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरा विवाह करने के मामले में दरोगा जी फंस गये हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जनपद लखमीपुर खीरी गोला व हाल निवासी पुलिस लाइन के पीछे फतेहगढ़ अंजू शुक्ला ने बीते 1 जुलाई 2021 को शिकायत की थी कि उनके पति दरोगा जितेन्द्र कुमार शुक्ला से हिन्दू रीति रिवाज के तहत विवाह किया था।
जिसके बाद उनके दो पुत्री और एक पुत्र है। अंजू नें आरोप लगाया कि जितेन्द्र कुमार ने झूठ बोलकर पहली पत्नी होने के बाद भी दूसरी शादी कर ली। जाँच सीओ अमृतपुर को दी गयी थी।
सीओ की जाँच में दारोगा जी दो पत्नी वाले साबित हो गये। जिसके बाद सीओ अजेय शर्मा ने कोतवाली फतेहगढ़ में आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।