अहमदाबाद: गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में भीड़ द्वारा आग लगाए जाने के मामले के मुख्य आरोपी (Main Accused) रफीक हुसैन भटुक (Shafiq Hussain Bhatukh) को गोधरा शहर से गिरफ्तार किया गया है। इस घटनाको गोधरा कांड (Godhra Kand) के नाम से भी जाना जाता है।
करीब 19 साल पहले 2002 में हुए गोधरा कांड (Godhra Kand) में 59 कारसेवकों की मौत हुई थी। जिसके बाद गुजरात में भयानक सांप्रदायिक दंगे भड़के थें जिसमें हजारों लोगों की जाने गई थी।
पंचमहल जिले की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा, 51 वर्षीय भटुक आरोपियों के उस मुख्य समूह का हिस्सा था जोकि पूरी साजिश में लिप्त था। भटुक पिछले करीब 19 साल से फरार था।
Hindu Samaj Party का ऐलान, Kamlesh Tiwari हत्याकांड की CBI जांच के लिये जायेंगे हाईकोर्ट
पाटिल ने कहा, गुप्त सूचना के आधार पर गोधरा पुलिस ने रविवार रात को रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सिग्नल फलिया के एक घर में छापेमारी की और भटुक को वहां से गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा, रफीक हुसैन भटुक (Shafiq Hussain Bhatukh) आरोपियों के उस मुख्य समूह का हिस्सा था जिन्होंने पूरी साजिश रची, भीड़ को उकसाया और ट्रेन के कोच को जलाने के लिए पेट्रोल का इंतजाम किया।
जांच के दौरान नाम सामने आने के तुरंत बाद वह दिल्ली भाग गया था। उसके खिलाफ हत्या एवं दंगा फैलाने समेत अन्य आरोप हैं।