जींद: हरियाणा के जींद जिले में सदर थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव में कथित तौर पर एक मंदबुद्धि युवती को मंदिर में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है।
लड़की के साथ मौजूद दो छोटे बच्चों ने परिजनों को सारी घटना बताई और उसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।
महिला थाने की एसएचओ गीता देवी ने बताया कि पीड़ित महिला के पिता से शिकायत मिली है की उनके साथ गांव के ही एक युवक ने मंदिर में ले जाकर दुष्कर्म किया है।
एसएचओ ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ एससी/एसटी और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।
उन्होंने कहा, लड़की मंदबुद्धि है, लेकिन उनके साथ मौजूद बच्चों ने सारी घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आऱोपी की तलाश शुरू कर दी है।