मुंबई: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच सेल ने 32 साल की एक मॉडल को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट किया है। मॉडल की पहचान ईशा खान के रूप में हुई है।
जांच में सामने आया है कि यह मॉडल एक ऐसे रैकेट का हिस्सा थी, जिसमें कुछ टीवी स्टार भी शामिल थे। इसलिए आने वाले समय में इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी हो सकती है।
दोपहर जुहू के एक लग्जरी होटल में रेड की गई थी जिसके बाद ये गिरफ्तारी की गई है। रेड के दौरान एक टीवी एक्टर और मॉडल वहां से भागने में कामयाब रहे।
ये दोनों एक नामचीन एंटरटेनमेंट चैनेल के साथ काम कर रहे थे। साथ ही साबुन के एक विज्ञापन में भी ये नजर आ चुके थे।
सीनियर इंस्पेक्टर मनीष श्रीधनकर ने कहा कि महिला दलाल ईशा खान ने बताया है कि वह इस सेक्स रैकेट को पिछले कई सालों से चला रही थी।
डीसीपी दत्ता नलावडे को किसी ने जब ईशा खान के बारे में जानकारी दी, तो उन्होंने अपनी टीम को अलर्ट किया।
इसके बाद यूनिट 7 के अधिकारियों ने एक नकली कस्टमर को आरोपी मॉडल के पास भेजा था, जिससे उनसे 4 लाख रुपये मांगे थे।
ईशा खान ने नकली ग्राहक से प्रति लड़की का दो घंटे का दो लाख रुपये का सौदा तय किया और इन दो लाख रुपये में ईशा खान को 50 हजार रुपये दिए जाने की बात की गई थी।
जिन दो लड़कियों को सेलेक्ट किया गया था, ग्राहकों से मिली रकम से उन्हें डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ईशा खान द्वारा दिए जाते।