गया: बिहार के गया से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने हथियार तस्कर राजीव रंजन सिंह को गिरफ्तार किया है।
अतरी के रहने वाले राजीव रंजन सिंह को जबलपुर ऑडिनेंस फैक्ट्री से चोरी की गई हथियारों की चोरी मामले में पकड़ा गया है।
इससे पहले एनआईए को मुंगेर के मिर्जापुर बरहद गांव में छापेमारी के दौरान तीन एके-47 सहित कई हथियार मिले थे।
इस मामले में गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद इमरान, शमशेर आलम और उसकी बहन रिजवान बेगम से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी हथियार जबलपुर के ऑडिनेंस से चोरी किए गए थे।
इन हथियारों को अपराधियों और नक्सलियों को बेंचा जाता था। बता दें, एनआईए ने हथियार तस्करी मामले में 13 आरोपियों पर चार्टशीट दायर की थी।