भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट स्कूल सोमवार (26 जुलाई) से खुलने जा रहे है। इस संबंध में रविवार को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भी आदेश जारी कर दिए।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि शासकीय और अशासकीय स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों की कक्षाएं 26 जुलाई से स्कूल शिक्षा विभाग के कैलेंडर और एसओपी अनुसार संचालित किए जा सकेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग ने 11वीं और 12वीं के स्कूल 26 जुलाई से सप्ताह में चार दिन खोलने का आदेश जारी किया है। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है।
एसओपी के अनुसार एक बच्चे की ऑफलाइन पढ़ाई सप्ताह में एक दिन ही होगी। इस एसओपी का स्कूल संचालक और पैरेंट्स विरोध कर रहे हैं।
उनका कहना है कि एक बच्चे को एक दिन क्लास होने से पढ़ाई तो नहीं होगी, उल्टा पैरेंट्स पर फीस का बोझ बढ़ जाएगा।