बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार के एकलव्य विद्यालय (Eklavya Vidyalaya) में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम तैयार कर प्रकाशित किये गये हैं।
प्रवेश के लिए परीक्षा गत 15 जुलाई को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में आयोजित की गई थी।
प्रकाशित किये गये परिणाम पर यदि किसी आवेदक को कोई दावा अथवा आपत्ति करनी हो तो साक्ष्य के साथ 22 जुलाई तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
संयुक्त जिला कार्यालय के आदिवासी विकास शाखा में कार्यालयीन समय पर आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
इसके बाद प्राप्त दावा/आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
गौरतलब है कि एकलव्य विद्यालय (Eklavya Vidyalaya) में आदिवासी वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क आवासीय विद्यालय की व्यवस्था है।