मंगलवार, सितम्बर 26, 2023
होमEDUCATION | शिक्षाMp Psc News - लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा...

Mp Psc News – लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 को लेकर बड़ा निर्णय

भोपाल – लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के सामान्य अभिरुचि परीक्षण प्रश्न पत्र के 17 प्रश्न खारिज। इन प्रश्नों को विलोपित कर तैयार होगा परिणाम , 260 पदों के लिए हुई इस परीक्षा के मॉडल आंसर की 2 दिन बाद ही जारी कर दी गई थी। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन के विचार प्रश्न पत्रों पर आपत्ति आई थी इन प्रश्नों के चार विकल्पों में से दो – दो जवाब सही थे। इसलिए दोनों जवाब सही माने जाएंगे कुल 206 पदों के लिए हुई इस परीक्षा के मॉडल आंसर की 2 दिन बाद ही जारी कर दी गई थी। इसके बाद अभ्यर्थियों की आपत्ति बुलवाई गई थी।

यह परीक्षा 25 जुलाई को इंदौर सहित सभी 52 जिलों में 2 प्रश्न पत्र में आयोजित की गई थी प्रदेश में 1हजार से ज्यादा सेंटर पर यह परीक्षा हुई थी। पहला सत्र दो सुबह 10 से दोपहर 12:00 बजे तक एवं दूसरा सत्र 02:15 बजे से शाम 04:15 बजे तक हुआ था। 25 जुलाई 2021 को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की फाइनल आंसर शीट जारी कर दी है। दावे आपत्तियों के बाद कुल 17 प्रश्नों को गलत मानते हुए हटा दिया गया है। अब फाइनल आंसर शीट के आधार पर ही परीक्षा परिणाम का निर्धारण होगा।

इन प्रश्नों के दो जवाब सही

प्रश्न : भोजन में मोनोसोडियम ग्लूटामेट का उपयोग किया जाता है

उत्तर : स्वाद बढ़ाने में, सुरक्षित रखने में

प्रश्न : एक सामाजिक नेटवर्क के रूप में प्रतिनिधित्व किया जा सकता है

उत्तर : ग्राफ, ट्री

प्रश्न : टंट्या भील का वास्तविक नाम क्या था?

उत्तर : टांटिया, टंड्रा

प्रश्न : भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की किस सूची एवं प्रविष्टि का संबंध राज्य के विधान मंडल के निर्वाचन से है?

उत्तर : सूची-।, प्रविष्टि 72, सूची-।।, प्रविष्टि 37

एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर Model Answer विकल्प का चयन करके भी Model/Final Answer Key वेब पेज पर पहुंच सकते हैं, जहां फाइनल उतर की मौजूद है।

 

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular