मंगलवार, सितम्बर 26, 2023
होमCINEMA | मनोरंजनद कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड के खिलाफ हुई FIR दर्ज

द कपिल शर्मा शो के इस एपिसोड के खिलाफ हुई FIR दर्ज

मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा का टीवी कार्यक्रम “द कपिल शर्मा शो” (The Kapil Sharma Show FIR) एक बार फिर चर्चा में आ गया है। सोनी टीवी पर चलने वाले शो के एक एपिसोड के खिलाफ शिवपुरी की जिला अदालत में एफआईआर करने की मांग की गई है।

आरोप है कि एक एपिसोड में शो के कुछ कलाकार मंच पर खुले में शराब पीते हुए अभिनय करते दिखाए गए हैं जबकि बोतल पर लिखा रहता है कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

अर्जी में 19 जनवरी 2020 के उस एपिसोड का जिक्र किया गया है जिसका रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल 2021 को भी हुआ था। मामले की अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होनी तय हुई है।



अधिवक्ता का कहना है कि, ‘सोनी टीवी पर प्रसारित कपिल शर्मा का शो बेहद फूहड़ है। यहां लड़कियों पर भी शो में भद्दे कमेंट किये जाते हैं। एक शो में तो मंच पर बाकायदा अदालत लगाई गई और मंच पर सार्वजनिक रूप से स्टार्स ने शराब पी। यह कानून अदालत की अवमानना है इसलिए मैंने कोर्ट में धारा 356/3 के तहत दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, जिससे इस तरह की फूहड़ता के प्रदर्शन पर रोक लगे।’

बता दें कि कपिल शर्मा के इस शो में उनके अलावा सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, कीकू शारदा और अर्चना सिंह जैसे स्टार्स हैं।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular