मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बाॅस फेम मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों गोवा में “MeTime” बिता रही हैं। इस ट्रिप की तस्वीरें टीवी की हसीन डायन इंस्टा अकाउंट पर शेयर कर रही हैं।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
हाल ही में एक बार फिर मोनालिसा (Monalisa) ने अपने गोवा वेकेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज में देखने को मिल रहा है। तस्वीरों में एक्ट्रेस पूल किनारे मस्ती कर रही हैं।
लुक की बात करें तो डार्क ग्रीन कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। मोनालिसा की इन हॉट तस्वीरों ने इंटरनेट की दुनिया का तापमान बढ़ा दिया है।
बिकिनी (Bikini) में मोनालिसा (Monalisa) ने इन तस्वीरों के शेयर करते हुए लिखा, “अपनी बिजी लाइफ को भूल जाओ… यह रिलैक्स होने का वक्त है।”
इससे पहले मोनालिसा ब्लू कलर की आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में वह अपनी बैक फ्लाॅन्ट करती नजर आई थीं।
काम की बात करें तो उन्होंने भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की। मोनालिसा रियालिटी शो ‘बिग बॉस के सीजन 10’ में नजर आ चुकी हैं। इस शो ने उन्हें हिन्दी सिनेमा में अच्छी पहचान दिलाई।
इसके अलावा वह पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ ‘नच बलिए 8’ में भी नजर आ चुकी हैं। मोनालिसा इन दिनों सीरीयल नमक इश्क है में नजर आ रही हैं।