मुंबई: बाॅलीवुड के हाॅट कपल नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) के घर एक बार फिर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। नेहा ने हाल ही में एक क्यूट शेयर कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को अनाउंस किया।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
तस्वीर में नेहा के साथ उनकी बेटी मेहर और पति अंगद बेदी नजर आ रहे हैं। तीनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं।
नेहा ब्लैक बाॅडीकाॅन ड्रेस में बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। वहीं अंंगद एक हाथ से बेटी मेहर को गोद में उठाए हुए हैं और उनका दूसरा हाथ बेबी बंप पर हैं।
नेहा ने अपने प्रेग्नेंसी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘हमें कैप्शन को तय करने में 2 दिन लगे… और सबसे अच्छा जो हम सोच सकते थे वह था भगवान आपका धन्यवाद…।’
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 3 साल पहले एक्टर अंगद बेदी से शादी की थी।नेहा ने 10 मई 2018 को गुपचुप तरीके से एक्टर अंगद बेदी संग दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी की थी। इसके 6 महीने बाद 18 नवंबर 2018 को उनके बेटी मेहर का जन्म हुआ था।