उकलाना मंडी: हरियाणा राज्य के अंदर प्रदेश में भाजपा और जजपा के नेताओं के सार्वजनिक कार्यक्रमों का किसानों द्वारा बहिष्कार जारी है। उकलाना मंडी से भूना रोड पर स्थित मुगलपुरा गांव के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री अनूप धानक के पहुंचने की सूचना भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के जिला प्रवक्ता जगदीप लांबा ने सोशल मीडिया डाली। जिसके बाद राज्यमंत्री के विरोध करने की खबर वायरल हो गई।
सोशल मीडिया के जरिये खबर राज्यमंत्री और उसके कार्यकर्ताओं के पास भी पहुंच गई। जिसके बाद राज्यमंत्री ने अपना कार्यक्रम सुबह 10 बजे की बजाय 8.45 पर ही राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कर दिया।
लांबा ने बताया कि राज्यमंत्री को जब पता चला कि किसान विरोध के लिए पहुंच रहे हैं तो वे कुछ ही देर में फोटो खिंचवा कर निकल गए। क्षेत्र के किसान वहां पहुंचे तो किसानों ने कार्यक्रम के बहिष्कार को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।
गुस्साए किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और राज्यमंत्री अनूप सिंह के पोस्टरों पर कालिख भी पोत दी।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश बिठमड़ा और किसान नेता सतीश जांगड़ा सहित कई किसानों को हिरासत में लेकर कुछ देर बाद छोड़ दिया।
जैसे ही किसानों की हिरासत में लिए जाने की सूचना अन्य किसानों को मिली तो बड़ी संख्या में किसान पुलिस स्टेशन की ओर कूच करने लगे। दिनभर शहर में चर्चा रही कि राज्यमंत्री पौधारोपण करने की बजाय सिर्फ फोटो सैशन करके निकल गए।