मेदिनीपुर पूर्व: पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर पूर्वी जिले के उदयपुर गांव में स्थित ज़िकोरिया बांध पर बांस के गोले से बना ‘डोम घाट’ पुल बीती देर रात एक बार फिर से टूट गया. हालांकि किसी के जान-माल का नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन पुल के दूसरी ओर बसे करीब पांच लाख की आबादी वाले गांव का शहर से एक बार फिर कनेक्शन टूट गया है.
बता दें कि बीती देर रात डीसीएम की ओर से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया जिससे नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. वहीं, डोम घाट पर बने अस्थाई बांस-बल्ली से बना अस्थाई पुल इसे पल भर भी झेल नहीं सका। गनीमत यह रही कि जिस समय पुल टूटा उस समय उस पर कोई मौजूद नहीं था.
बता दें कि ज़िकोरिया बांध पर बांस के गोले से बना ‘डोम घाट’ पुल पहले भी कई बार टूट चुका है और 17 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ के समय स्थिति काफी खतरनाक हो जाती है। इसके साथ ही भारी आबादी वाले गांव का शहर से संपर्क भी टूट जाता है.
हाल ही में स्थानीय निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ऐनुल रहमान ने “द गांधीगिरी” के माध्यम से पुल की दर्दनाक कहानी बताते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पक्का पुल बनाने की अपील की थी.