मुंबई: ताड़देव (Mumbai Tardeo Fire) स्थित एक बहुमंजिला इमारत में शनिवार सुबह आग लगने से काफी नुकसान हो गया और इस हादसे मे सात लोग घायल भी हो गए। बता दें कि आग पर काबू पाने लिए दमकल की 24 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा 5 एंबुलेंस भी मौके पर हैं।
ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास स्थित कमला सोसाइटी नाम की 20 मंजिला इमारत में आग अल सुबह 7:30 बजे लगी। बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई वहीं 23 लोग बूरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्जी कराया गया है।
बता दें कि, इससे पहले भी मुंबई में बहुमंजिला इमारत में आग लगने का मामला सामने आया था। बीते साल अक्टूबर में मुंबई के करी रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी जिसमें एक सुरक्षा गार्ड की गिरकर मौत हो गई थी।
वहीं इस मामले पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि 6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है। सभी लोगों को बचा लिया गया है।
प्रधानमंत्री कार्याला (PMO India) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मुंबई के ताड़देव में इमारत (Mumbai Tardeo Fire) में आग लगने से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना: पीएम”।
Saddened by the building fire at Tardeo in Mumbai. Condolences to the bereaved families and prayers with the injured for the speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) January 22, 2022
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मुंबई में एक बिल्डिंग (Mumbai Tardeo Fire) में आग लगने की घटना के बारे में जानकर दुःख हुआ है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”
मुंबई में एक बिल्डिंग में आग लगने की घटना के बारे में जानकर दुःख हुआ है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 22, 2022