प्रतापगढ़: जिले के भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता (BJP MP Sangam Lal Gupta) को अज्ञात बदमाशों ने फोन पर बम से उड़ाने की धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है।
सांसद ने सोमवार को दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में मामले की तहरीर दी। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण प्रकरण की जांच एंटी टेररिस्ट सेल कर रही है।
सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची जांच टीम ने उनसे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली है।
भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता (BJP MP Sangam Lal Gupta) ने बताया कि उनके दिल्ली आवास पर पहुंचने के बाद करीब साढ़े 9 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया।
उसने धमकी देते हुए पांच करोड़ रुपए फिरौती की मांग की तथा बताए पते पर पहुंचाने की बात कही। न देने पर बम से उड़ाने की धमकी दी।
सांसद संगम लाल गुप्ता के मुताबिक शाम को भी उनके मोबाइल पर फोन कॉल आई थी।
उसने प्रतापगढ़-अमेठी रोड पर सहरूवा का नाम लेते हुए वहां पांच करोड़ रुपए पहुंचाने की बात कही।
गाली-गलौच करते हुए फोन करने वाले ने धमकाया कि अगर रुपए बताए पते पर नहीं पहुंचाए गए तो सांसद व उनके साथी को बम से उड़ा दिया जाएगा।
उसके बाद सांसद ने घटना की सूचना दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में दी। मामले की जांच आतंकवादी निरोधक प्रकोष्ठ कर रहा है।
सांसद को मिली धमकी जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों ने घटना का पर्दाफाश किए जाने की मांग की है।