बटाला/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला के पीर पंजाब क्षेत्र में आतंकियों के सर्च अभियान के दौरान पहाड़ी से पैर फिसलने पर गहरी खाई में गिरने से जिले के गांव माड़ीटांडा के 16 राष्ट्रीय राइफल्स के 23 वर्षीय सिपाही लवप्रीत सिंह शहादत का जाम पी गए थे। आज उनके गांव माड़ीटांडा में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
सेना की 19 सिख यूनिट के जवानों ने शस्त्र उल्टे कर हवा में गोलियां दागते हुए बिगुल की मातमी धुन के साथ शहीद को सलामी दी।
इससे पहले तिरंगे में लिपटी हुई शहीद की पार्थिव देह जब गांव माड़ीटांडा पहुंची तो माहौल अत्यंत गमगीन हो उठा।
शहीद के पिता सूबेदार जसविन्द्र सिंह, माता रविन्द्र कौर व भाई मनप्रीत सिंह ने भी लवप्रीत को सैल्यूट कर उसकी शहादत को सलाम किया।
हलका श्री हरगोबिंदपुर के विधायक बलविन्द्र सिंह लाडी ने कहा कि पंजाब सरकार इस दुख की घड़ी में शहीद परिवार के साथ खड़ी है।
शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र विक्की इस अवसर पर विशेष तौर पर शहीद परिवार के साथ दुख बांटने के लिए पहुंचे।
शहीद लवप्रीत सिंह की माता रविन्द्र कौर ने शहीद बेटे के सिर पर सेहरा सजा और उसकी अर्थी को कंधा देकर विदा किया।
वहीं बहन सनमप्रीत ने भाई की कलाई पर राखी बांध अपने शहीद भाई को अंतिम विदाई दी।
शहीद के पिता सूबेदार सतविन्द्र सिंह और भाई मनप्रीत सिंह ने शहीद लवप्रीत को मुखाग्नि दी।