भोपाल। राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के 25 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। गृह विभाग ने सोमवार देर शाम इसका आदेश जारी कर दिया है।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
आदेश के मुताबिक राजभवन की सुरक्षा के कमांडेंट अरुण कुमार को जबलपुर 6वीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट बनाया गया है।
जबलपुर में एसटीएफ एसपी नीरज सोनी को बैतूल शहर में पदस्थ किया गया है।आदेश के मुताबिक विभिन्न शहरों में मैदानी पोस्टिंग वाले 6 अफसरों को पुलिस मुख्यालय (PHQ) भोपाल में अटैच किया गया है।
इसमें कटनी शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा भी शामिल हैं। बताया जाता है कि कटनी में बीजेपी विधायक उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे।