भोपाल: मध्य प्रदेश (MP) में प्रस्तावित एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव (by-election) के लिए भले ही अभी हलचल नहीं है, लेकिन बीजेपी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
बीजेपी वोट के लिए शिवराज सरकार के काम को आगे रखने की रणनीति पर फोकस कर रही है। यही नहीं, नारा भी तैयार हो चुका है, “शिवराज सरकार- भरोसा बरकरार।”
इसे लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा ने कहा कि बीजेपी, कमलनाथ के दमोह मॉडल से डरी हुई है।
15 महीने के काम का प्रचार करेगी भाजपा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष ने भी इस संबंध में शनिवार देर शाम बैठक बुलाई थी। यहां उम्मीदवारों को लेकर फीडबैक लिया गया।
बैठक में उपचुनाव को लेकर कार्यक्रम तय किए गए हैं। उपचुनाव वाली सीटों पर सरकार की योजनाओं का प्रचार किया जाएगा। जनता को हकीकत बताई जाएगी।
शिवराज सरकार के चौथे टर्म के 15 माह के काम काज को हर बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदार युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को सौंपने का निर्णय लिया गया।
मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी
खंडवा लोकसभा सीट के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री तुलसी सिलवाट।
बुरहानुपर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री इंदर सिंह परमार।
मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री विजय शाह।
खंडवा विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री कमल पटेल।
पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री मोहन यादव।
बागली विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री उषा ठाकुर।
भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री जगदीश देवड़ा को जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं, विधानसभा उपचुनाव के लिए निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया।
सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री रामखिलावन पटेल, बिसाहूलाल सिंह और बृजेन्द्र प्रताप सिंह।
आलीराजपुर के जोबट विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री विश्वास सारंग, प्रेम सिंह पटेल को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में माइक्रो स्तर पर बूथ प्लानिंगपार्टी सूत्रों का कहना है, बैठक में शिवराज ने हर सीट की समीक्षा की गई।
संभावित उम्मीदवारों का फीडबैक भी लिया। बैठक में माइक्रो स्तर पर बूथ की प्लानिंग की गई।
उन बूथों को बीजेपी ने सिलेक्ट किया है, जहां बीजेपी को सबसे कम वोट मिले हैं या भी बीते चुनावों में हार मिली। वहां टीम तैयार की जाएगी।
यह टीम वोटिंग लिस्ट के आधार पर माइक्रो प्लानिंग के तहत बूथ को मजबूत करने का काम करेगी।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत व सह संगठन मंत्री हितानंद भी मौजूद रहे।