बुधवार, दिसम्बर 6, 2023
होमINDIA | बड़ी खबर‘अमर जवान ज्योति’ को ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ की ज्योति के साथ मिला...

‘अमर जवान ज्योति’ को ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ की ज्योति के साथ मिला दिया गया

नई दिल्ली: शनिवार को ‘अमर जवान ज्योति’ (Amar Jawan Jyoti) को ‘वॉर मेमोरियल’ (National War Memorial) की ज्योति के साथ मिला दिया गया है।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के अस्तित्व में आने के बाद दो साल पहले अमर जवान ज्योति के अस्तित्व पर सवाल उठाया गया था।

सवाल उठाए जा रहे थे कि अब जब देश के शहीदों के लिए नेशनल वॉर मेमोरियल बन गया है, तो फिर अमर जवान ज्योति पर क्यों अलग से ज्योति जलाई जाती रहे।



हालांकि पहले भारतीय सेना ने कहा था कि अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) जारी रहेगी, क्योंकि यह देश के इतिहास का एक अविभाज्य हिस्सा है।

तीनों सेनाओं के प्रमुख और आने वाले प्रतिनिधि अमर जवान ज्योति पर जाकर अपना सिर झुकाते थे और शहीदों का सम्मान करते रहे हैं।

गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे सभी महत्वपूर्ण दिनों में भी तीनों सेनाओं के प्रमुख अमर जवान ज्योति पर उपस्थिति दर्ज कराते रहे हैं।

लेकिन राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर नई शाश्वत लौ और स्मारक पर सभी निर्धारित दिनों में माल्यार्पण समारोह के साथ बल अब अमर जवान ज्योति को उसी लौ में मिला देगा।

अमर जवान ज्योति क्या है?

आपको बता दे कि अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) के रूप में जानी जाने वाली शाश्वत ज्वाला 1972 में इंडिया गेट आर्च के नीचे 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की याद में बनाई गई थी।

Amar_Jawan_Jyoti

इसे दिसंबर 1971 में बनाया गया था और 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नई दिल्ली में राजपथ पर इंडिया गेट के तहत उद्घाटन किया गया था।

अमर जवान ज्योति में एक संगमरमर की चौकी है जिस पर एक कब्र है। स्मारक के चारों तरफ “अमर जवान” (अमर सैनिक) स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। शीर्ष पर एक एल-1 ए-1 सेल्फ-लोडिंग राइफल अपने बैरल पर अज्ञात सैनिक के हेलमेट के साथ खड़ी है। आसन चार कलशों से बंधा हुआ है जिनमें से एक में लगातार जलती हुई लौ है।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक क्या है?

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) उन सभी सैनिकों और गुमनाम नायकों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने आजादी के बाद से देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

National_War_Memorial

यह इंडिया गेट परिसर के पास ही 40 एकड़ में फैला हुआ है। यह 1962 में भारत-चीन युद्ध, भारत-पाक के बीच हुए 1947, 1965, 1971 और 1999 कारगिल युद्धों दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले सैनिकों को समपर्ति है।

इसके साथ ही यह श्रीलंका में भारतीय शांति सेना के संचालन के दौरान और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के दौरान शहीद हुए सैनिकों को भी समर्पित है।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular