गुरूवार, सितम्बर 28, 2023
होमCOVID UPDATES | कोविड अपडेटSelf registration.cowin.gov.in 18+: घर बैठे इस तरह आसानी से करें रजिस्ट्रेशन

Self registration.cowin.gov.in 18+: घर बैठे इस तरह आसानी से करें रजिस्ट्रेशन

Self registration.Cowin.gov.in 18+: वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Covid-19) की दूसरी लहर भारत पर कहर बन कर टूटी पड़ी है. ऐसे में भारत सरकार ने वैक्सीनेशन प्रणाली को तेज करने के लिए cowin.gov.in वेबसाइट लांच की जिस पर अब 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी रजिस्ट्रेशन (Self registration 18+) कर सकते हैं. इसके आलावा Cowin.gov.in वेबसाइट पर स्लॉट खोजा और बुक भी किया जा सकता है.

कैसे और कौन कर सकते हैं COWIN.GOV.IN पर रजिस्ट्रेशन

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अब महत्वपूर्ण हो गया है. Cowin.gov.in वेबसाइट पर 18+ आयु के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) प्रक्रिया एक मई से चालू है. रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल, डेस्कटॉप या लैपटॉप पर इस तरह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं;

  1. क्रोम या अन्य ब्राउज़र पर Cowin.gov.in पोर्टल सर्च करें, या https://selfregistration.cowin.gov.in लिंक पर क्लिक करें.
  2. Cowin.gov.in पर पोर्टल के ऊपर राइट साइड पर “Register/Sighn in yourself” पर क्लिक करें.
  3. अब अपना मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी प्राप्त करें. ओटीपी इंटर करें.
  4. ओटीपी इंटर करते ही आपको वैक्सीनेशन से संबंधित नियम मिलेगा जिसके मुताबिक किसी भी एक मोबाइल नंबर पर चार सदस्यों को वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
  5. नीचे दिए नियमों को भी अच्छी तरह पढ़ कर समझ लें, जिन्हें अंगेजी नहीं आती वो गूगल ट्रांसलेटर पर नियमों को इंग्लिश-टू-हिंदी ट्रांसलेट कर सकते हैं.
  6. अब रजिस्टर मेंबर पर क्लिक करें जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर अपना नाम, पहचान-पत्र और अपनी डिटेल्स भरें.
  7. पहचान-पत्र की डिटेल्स सावधानीपूर्वक भरें, टीकाकरण के समय डिटेल्स की जांच हो सकती है.
  8. इसके बाद आपकी डिटेल्स, नाम, पहचान-पत्र और रेफेरेंस आईडी संख्या देखने को मिलेगा.
  9. रेफेरेंस आईडी संख्या में आखिर के चार डिजिट सीक्रेट कोड होता है जिसे वैक्सीनेशन कराटे समय सिक्योरिटी पिन के तौर पर आपसे पूछा जाएगा. इस पिन को सुरक्षित रखें और किसी के साथ शेयर न करें.
  10. आप चाहें तो नीचे दिए एड मेंबर (+ Add Member) पर क्लिक कर के 3 अन्य लोगों का भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

COWIN.GOV.IN पर खाली SLOT कैसे बुक करें

Self registration.Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लोगों को सबसे ज्यादा खाली स्लॉट (Slot) की समस्या से जूझना पड़ रहा है. खाली स्लॉट कैसे खोजें और उसे बुक करें, इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है;

  1. Cowin पोर्टल पर यदि पंजीकरण पूरा हो गया है तो दाहिने ओर दिए “शेड्यूल” (Schedule) पर क्लिक करें, फिर शेड्यूल नाउ (Schedule Now) पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद पिनकोड या जिले के नाम से अपने करीबी वैक्सीनेशन सेंटर को खोजें.
  3. इसमें आपको दो केटेगरी 45+ और 18 से 44 यानी 18+ मिलेगी. अपनी आयु और सुविधानजक तिथि को चुने.

यदि अग्रिम तिथि तक बुकिंग नहीं मिलती है तो कुछ दिनों तक इंतजार करें और प्रत्येक दिन पोर्टल पर जाकर चेक करते रहें.

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular