लद्दाख: भारत सरकार लेह-लद्दाख की सुरक्षा को और मजबूत करने जा रही है। केंद्र सरकार लेह-लद्दाख (Leh & Ladakh) इलाके में चार नए एयरपोर्ट (Airport) बनाने जा रही है।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
जिस पैंगोंग झील (Pangong Lake) के इलाके में चीनी सैनिकों ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, एक एयरपोर्ट (Airport) वहां बनेगा और बाकि तीन लेह-लद्दाख में बनेंगे।
इसी के साथ केंद्र सरकार ने LAC के पास तीन दर्जन से ज्यादा हेलीपैड बनाने की भी मंजूरी दी है। अभी लेह में सिर्प एक एयरपोर्ट है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे के दौरान ही इस पर सहमति बन गई थी कि इस इलाके को सैन्य दृष्टिकोण से और मजबूत किया जाएगा।
भौगोलिक दृष्टिकोण से इस इलाके को वायु सेना के जरिए ज्यादा मजबूती दी जा सकती हा, इसी कारण सरकार यहां एयरपोर्ट और हैलीपेड बनवा रही है।
लद्दाख केंद्र शासित राज्य बनने के बाद से स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षित सीमा और बेहतर पर्यटन के लिहाज से कई प्रस्ताव भेजे हैं।
स्थानीय सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के मुताबिक लद्दाख की सीमाओं पर मौजूद हमारी सेनाएं बहुत मजबूती से डटी हुई हैं।
यहां 37 हेलीपैड बनाए जाएंगे ताकि चिनूक हेलिकॉप्टरों की लैंडिंग के लिए इनका इस्तेमाल हो सके।