सीधी: मध्य प्रदेश में हादसे (MP Bus Accident) के दौरान यात्रियों से भरी एक बस नहर में जा गिरी. जानकारी के मुताबिक नहर से अब तक 47 शव निकाले जा चुके हैं. जहां एक ओर मृतकों के परिजन मातम मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शिवराज सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajpoot) की दावत उड़ाते तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य की सियासत भी गरमाने लगी है.
जानकारी के मुताबिक सीधी, रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह 7:30 बजे एक यात्री बस 30 फीट गहरी नहर में जा गिरी। बस को क्रेन से बाहर निकाला गया। इस हादसे में अब तक 47 शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा चुका है। इनमें 21 पुरुष, 18 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं।
जब ब्रिटिश सांसद ने मोदी सरकार की तुलना हिटलर से की तो बुरी तरह भड़क उठा भारतीय उच्चायोग
उधर, हादसे के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी (MP Congress) ने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajpoot) की एक कार्यक्रम के दौरान दावत उड़ाते तस्वीर अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर की है.
प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘उधर शव निकल रहे हैं, इधर परिवहन मंत्री दावत छान रहे हैं। सीधी बस हादसे में 43 लाशें निकलने के बाद बीजेपी नेताओं और परिवहन मंत्री की ये मुस्कुराहट मानवता पर कलंक है। शिवराज जी, यदि इनका इस्तीफ़ा नहीं हुआ, तो लोगों का इंसानों से भरोसा उठ जायेगा।’ ट्वीट में पीएमओ @PMOIndia और प्रधानमंत्री मोदी @narendramodi को भी टैग किया गया.
उधर शव निकल रहे हैं,
इधर परिवहन मंत्री दावत छान रहे हैं।
सीधी बस हादसे में 43 लाशें निकलने के बाद बीजेपी नेताओं और परिवहन मंत्री की ये मुस्कुराहट मानवता पर कलंक है।
शिवराज जी,
यदि इनका इस्तीफ़ा नहीं हुआ,
तो लोगों का इंसानों से भरोसा उठ जायेगा।@narendramodi @PMOIndia @ANI pic.twitter.com/MrqP13oJkC— MP Congress (@INCMP) February 16, 2021
इसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से किये एक ट्वीट में मृतकों की कफन में लिपटे शवों के साथ लिखा, ‘जिस परिवहन विभाग की लापरवाही से ये 43 लाशें दिख रही हैं, उस परिवहन विभाग के मंत्री शाही दावत का लुत्फ़ उठा रहे हैं। शिवराज जी, आप लोगों की नैतिकता और ज़मीर तो पहले ही मर चुका है, अब क्या आदमियत भी बेच दी..? ये संवेदनहीनता का वस्त्रहीन प्रदर्शन है। “शवराज का बेशर्मराज”.
जिस परिवहन विभाग की लापरवाही से ये 43 लाशें दिख रही हैं, उस परिवहन विभाग के मंत्री शाही दावत का लुत्फ़ उठा रहे हैं।
शिवराज जी,
आप लोगों की नैतिकता और ज़मीर तो पहले ही मर चुका है, अब क्या आदमियत भी बेच दी..?ये संवेदनहीनता का वस्त्रहीन प्रदर्शन है।
“शवराज का बेशर्मराज” https://t.co/Y8zZohC8zR pic.twitter.com/6N43sxtv99
— MP Congress (@INCMP) February 16, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे (MP Bus Accident) में मारे गए मृतकों के परिजनों को पीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख रुपए और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने घोषणा की है। साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा।
सीधी बस हादसा: जांच के बाद सामने आई हकीकत, देखिये, 48 लाशों का कौन है जिम्मेदार?
सीधी बस हादसा: जांच के बाद सामने आई हकीकत, देखिये, 48 लाशों का कौन है जिम्मेदार?