बागपत: दाढ़ी रखने पर नौकरी से बर्खास्त हुए उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तैनात सब-इंस्पेक्टर इंतसार अली (UP Police Cop Intesar Ali) का सस्पेंशन वापस ले लिया गया है। दाढ़ी बनवाने के बाद उन्होंने दोबारा ड्यूटी ज्याइन कर ली है।
शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने उनका निलंबन वापस लेते हुए उन्हें फिर से बहाल कर दिया है।
बता दें कि, बीते 20 अक्टूबर को मुस्लिम यूपी पुलिसकर्मी इंतसार अली (UP Police Cop Intesar Ali) को बिना अनुमति दाढ़ी बढ़ाने पर निलंबित कर पुलिस लाइंस भेज दिया गया था।
उन्हें दाढ़ी हटाने के लिए तीन बार चेतावनी दी गई थी और दाढ़ी बढ़ाने को लेकर अनुमति लेने के लिए कहा गया था। इस पर पुलिसकर्मी ने अनुमति नहीं ली और दाढ़ी बढ़ाना जारी रखा।
एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने अपने बयान में कहा था कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, सिर्फ सिखों को दाढ़ी रखने की अनुमति है, जबकि अन्य सभी पुलिसकर्मियों को चेहरे साफ-सुथरा रखना आवश्यक है।
एसपी ने सफाई देते हुए कहा था कि, “यदि कोई पुलिसकर्मी दाढ़ी रखना चाहता है, तो उसे उसकी अनुमति लेनी होगी। इंतेसार अली से बार-बार अनुमति लेने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया और बिना अनुमति के दाढ़ी रख ली।”