भोपाल: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धार जिले के कुक्षी में आईएएस अनुविभागीय अधिकारी नवजीवन पंवार (IAS Navjeevan Panwar) ने एक नेत्रहीन बालिका रोशनी से झंडावंदन करवा कर नवीन भारत उदय का संदेश दिया है।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
इस बारे में एसडीएम पंवार ने बताया कि रोशनी तिरंगे को देख नही सकती है, लेकिन आज उसे हम यह खुशी तो दे सकते है कि वह भी इस उत्सव में शामिल हो। साथ ही आगे रोशनी को किसी बड़े नेत्र चिकित्सक को दिखाया जाएगा।
कुक्षी के अनुविभागीय कार्यालय व कृषि उपज मंडी कार्यालय में आज कुक्षी के समीप छोटे से गांव बारूड फलियां की नेत्रहीन बालिका रोशनी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। गौरतलब है कि दोनों स्थानों पर एसडीएम नवजीवन पंवार को झंडावंदन करना था पर उन्होने रोशनी से झंडावंदन करवाया।
हम रोशनी को रोशनी तो नहीं, पर खुशी तो दे सकते है
आईएएस एसडीएम नवजीवन पंवार (IAS Navjeevan Panwar) ने बताया कि विगत दिनों गांव बारूड फलियां के दौरे पर वो गए थे। वहाँ लोगों की समस्या सुनने के साथ रोशनी की समस्या यह आयी कि उसे विकलांगता का प्रमाण पत्र नहीं मिलने से उसे शासन की योजना का लाभ नही मिल रहा है। इसके बाद वहीं मौके पर उसका सर्टिफिकेट बनाया गया।
जब रोशनी से बात की तो उसके अंदर देशप्रेम का एक जज्बा नजर आया। इसीलिए 15 अगस्त को झंडावंदन करवा कर उसे यह खुशी देने का एक प्रयास किया है। एसडीएम ने ये भी कहा की अब उसे एक अच्छे नेत्र चिकित्सक को दिखाया जाएगा और उसकी शिक्षा अध्यन के लिए भी प्रयास किये जायेंगे।