देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि राज्य में भारत बंद पूरी तरह विफल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस बंद का ऊधम सिंह नगर के 2-3 जगहों पर ही असर देखा गया जबकि अन्य स्थानों पर यह बेअसर रहा।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि उत्तराखंड के किसान राज्य सरकार की नीतियों से खुश हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, यहां का किसान पढ़ा-लिखा और समझदार है, इसलिए वह किसी के बहकावे में नहीं आया।
उन्होंने कहा कि कोई बाजार बंद नहीं रहा और यदि जबरदस्ती किसी ने बंद करने के प्रयास किए गए होंगे तो इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सीएम रावत ने किसानों से किसी भ्रम जाल में न फंसने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों से किसानों के हितों की रक्षा ही होगी।