नई दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए उन्हें “सबसे बड़ा दंगाबाज” (Dangabaz) कहा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कि किस्मत पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बुरी होगी।
हुगली जिले के शाहगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश में झूठ और नफरत फैला रहे हैं।’
पेट्रोल-डीजल-सिलेंडर के बाद अब Adani Group ने भी सीएनजी-पीएनजी की कीमतों को बढ़ाया
उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े दंगाबाज हैं….ट्रंप के साथ जो हुआ, उनके (मोदी के) साथ उससे भी बुरा होगा। हिंसा से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।’
बनर्जी ने कहा, ‘मैं विधानसभा चुनाव में गोलकीपर रहूंगी और तुम (भाजपा) एक भी गोल नहीं कर पाओगे। सभी शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से चले जाएंगे।’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कोयले की हेराफेरी से जुड़े एक घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई पूछताछ की निंदा की.
उन्होंने कहा कि यह ‘हमारी महिलाओं का अपमान’ था। इस बीच क्रिकेटर मनोज तिवारी और कई बंगाली अभिनेता रैली में ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुए।