भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस पार्टी कार्यालय (Congress Office) के अंदर कार्यकर्ताओं (Workers) के बीच मारपीट की वीडियो (Fight Video) सामने आई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता एक दूसरे को मार रहे हैं.
भोपाल कांग्रेस कार्यालय के अंदर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरी की जमकर पीटाई कर दी है.
दरअसल गुरूवार को कांग्रेस कार्यालय में 20 फरवरी को होने वाले भोपाल बंद के संदर्भ में बैठक बुलाई गई थी.
जब ब्रिटिश सांसद ने मोदी सरकार की तुलना हिटलर से की तो बुरी तरह भड़क उठा भारतीय उच्चायोग
इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा, पूर्व महापौर विभा पटेल सहित कई नेता मौजूद थे.
इसी दौरान किसी बात को लेकर पूर्व महापौर विभा पटेल के समर्थक धर्मेंद्र राय और एक अन्य कार्यकर्ता के बीच मारपीट शुरू हो गई.
मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से कार्यकर्ता एक दूसरे को मार रहे हैं।
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कार्यकर्ता आपस में गाली-गलौज और मारपीट कर रहे हैं.
एमपी बस हादसा: उधर एक के बाद एक नहर से 47 शव निकलते रहे, इधर बेफिक्र परिवहन मंत्री दावत उड़ाते रहे
इस घटना के फौरन बाद वहां मौजूद मीडिया के साथियों को कार्यलय से बाहर भेज दिया गया साथ ही इस घटना की कवरेज करने से भी मना कर दिया गया.
बता दें कि जल्द ही एमपी में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में पूरी ताकत से जुट गई हैं।
भाजपा ज्वाइन करने के एक साल बाद पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ यौन शोषण का मामला हुआ बंद