रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उनके खिलाफ रायपुर के डीडी नगर थाने में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया था.
रायपुर पुलिस ने नंद कुमार बघेल को आगरा से गिरफ्तार किया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही माना जा रहा था कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है.
आपको बता दें कि नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) ने लखनऊ में ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद ब्राह्मण समाज में आक्रोश फैल गया.
रायपुर पुलिस एफआईआर दर्ज होने के बाद ही उनकी गिरफ्तारी के लिए निकली थी. पुलिस उन्हें आगरा से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है. फिलहाल उन्हें मीडिया से दूर रखा गया है.
गौरतलब है कि लखनऊ से पहले भी नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मणों के खिलाफ विवादित बयान दिया था. रायपुर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया है.
गिरफ्तारी के बाद नंद कुमार बघेल (Nand Kumar Baghel) ने कहा कि, “यह आखिरी लड़ाई है, मैं इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा.”
अदालत में पेश होने के बाद उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी.
कोर्ट में पेशी के दौरान सीएम भूपेश बघेल के पिता ने कहा कि वह जमानत नहीं मांगेंगे.