भोपाल। कांग्रेस में उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन मंथन चल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को बैठक बुलाई थी। इसके बाद खंडवा लोकसभा सीट (Khandava MP) पर पेंच फंस गया है।
बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने यहां से पत्नी के लिए दावेदारी जताकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
दरअसल, पूर्व मंत्री अरुण यादव यहां से टिकट मिलना तय मान रहे हैं। यही वजह है कि वे पिछले कई दिनों से लोकसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं।
कमलनाथ के बयान से साफ हो गया है कि अरुण यादव की दावेदारी फिलहाल पक्की नहीं है।
कमलनाथ ने कहा कि उप चुनाव में उम्मीदवारों के चयन का आधार सर्वे रिपोर्ट होगा। यही मांग बैठक में शेरा ने रख दी है।
इससे नाराज अरुण यादव बैठक में नहीं पहुंचे, जबकि प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक बैठक के लिए विशेष रूप से दिल्ली से भोपाल आए थे।
निर्दलीय विधायक शेरा ने दावा किया है, खंडवा सीट पर यदि कोई सर्वे होता है, तो उनकी पत्नी के पक्ष में जीताऊ रिपोर्ट आएगी। ऐसे में पार्टी उनकी पत्नी को टिकट देना चाहेगी।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि शेरा ने बैठक के एक दिन पहले बुधवार को कमलनाथ को अपनी मंशा से अवगत करा दिया था। इसके बाद अरुण यादव ने भी कमलनाथ से मुलाकात की थी।
बताया जाता है, शेरा की पत्नी के लिए टिकट की दावेदारी करने से यादव नाराज हो गए हैं, इसलिए वे गुरुवार की बैठक में नहीं आए।
इससे पहले कमलनाथ बयान दे चुके हैं कि अरुण यादव ने अभी तक चुनाव लड़ने की मंशा से अवगत नहीं कराया है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने भी कहा कि उम्मीदवार के बारे में स्थानीय नेताओं का फीडबैक लिया जाएगा।