मुंबई: ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अब तक कई बड़े सेलेब्स को अपने शिकंजे में ले चुकी है। वहीं इस बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने आरोप लगाया है कि उन पर एनसीबी के जरिये राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
उन्होंने कहा कि, “बीजेपी के नेता बात कर रहे थे कि मेरा दामाद ड्रग डीलर है, उसकी गिरफ्तारी हुई। एनसीपी को बदनाम करने की कोशिश की गई। मेरे दामाद को 8.5 महीने जेल में रखा गया। कल ही जमानत का आदेश मिला।”
वहीं अब महाराष्ट्र सरकार ने नवाब मलिक (Nawab Malik) की सुरक्षा बढ़ा दी है। मलिक को Y+ सुरक्षा दी जाएगी। इससे पहले उनके पास पिस्टल के साथ एक पुलिस गार्ड था।
नवाब मलिक को अब Y+ सुरक्षा के तहत पायलट कार के साथ चार सशस्त्र पुलिस गार्ड और उनके आवास पर चार सशस्त्र पुलिस गार्ड दिए गए हैं।
वहीं इसके बाद मलिक ने आरोप लगाया था कि मुंबई तट पर एक लक्जरी क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी ‘फेक’ थी।
उन्होंने कहा था कि हमारा आरोप है कि बीजेपी पिछले एक साल से महाराष्ट्र, महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश कर रही है।
3 अक्टूबर NCB का ड्रामा फर्जी था। बता दें कि NCB ने इसी दिन शाहरूख के बेटे आर्यन समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था।