चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में चल रही उठा-पटक अब प्रधान बनाए जाने के बाद भी रुक नहीं रही है। मिली जानकारी के मुताबिक़ बीती देर रात नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को हाईकमान की तरफ से पंजाब प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद अब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) भी एक्शन में आ गए है।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने अपने घर में कांग्रेस के सभी नेताओं को लंच पर बुलाया है। मुख्यमंत्री ने सभी सांसद और विधयकों को लंच का न्योता दिया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस ‘लंच डिप्लोमेसी’ के जरिए कैप्टन अमरिंदर सिंह कुछ बड़ा फैसला ले सकते है। इतना ही नहीं इस अहम मीटिंग के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू पर भी कोई फैसला लिया जा सकता है।
हालांकि इस बारे में कैप्टेन के मीडिया सलाहकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री की तरफ से कोई भी ऐसा फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने साफ़ इंकार किया है कि कैप्टेन ने किसी भी विधायक और मंत्री को लंच के लिए नहीं बुलाया है।