नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, “सरकार है या पुरानी हिंदी फ़िल्म का लालची साहूकार?”
CM Amarinder Singh ने सांसद-विधायकों को खाने पर बुलाया, क्या अब भी सिद्धू हैं निशाने पर?
कांग्रेस नेता ने मंगलवार को अपने ट्वीटर पोस्ट में लिखा कि, “एक तरफ़ जनता को लोन लेने को उकसा रहे हैं, दूसरी तरफ़ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं।सरकार है या पुरानी हिंदी फ़िल्म का लालची साहूकार?”
एक तरफ़ जनता को लोन लेने को उकसा रहे हैं,
दूसरी तरफ़ टैक्स वसूली से अंधाधुंध कमा रहे हैं।सरकार है या पुरानी हिंदी फ़िल्म का लालची साहूकार? #TaxExtortion pic.twitter.com/cqW9uF7Ubp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2021
इसके साथ राहुल गांधी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक मीडिया रिपोर्ट को भी शेयर किया है जिसमें पेट्रोल-डीजल पर 88 फीसदी का एक्साइज ड्यूटी का उछाल का हवाला दिया गया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक दिन पहले आरोप लगाया था कि भाजपा ‘भारतीय जासूस पार्टी’ है। उन्होंने ट्वीट किया कि, “उसके (भाजपा) डर पर हंसी आती है, ये भारतीय जासूस पार्टी है।’’
उसके डर पर हंसी आती है-
ये #BharatiyaJasoosParty है।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 19, 2021
राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, “हम जानते हैं कि वह आपके फोन में सबकुछ पढ़ रहे हैं।”