नई दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि, ‘मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, मैं होम क्वारंटीन हूं।’
राजनाथ सिंह ने लिखा कि मेरे संपर्क में आए लोगों से अपील है कि वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएं और खुद को आइसोलेट कर लें।
बता दें कि देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। कई बड़े दिग्गज नेताओं, फिल्मी हस्तियों समेत दिल्ली-महाराष्ट्र के कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आए हैं।
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना हुआ था। अब केजरीवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।