शनिवार, जून 10, 2023
होमOTHER STATES | अन्य राज्यकल तक जो महंगाई ‘डायन’ थी, आज बीजेपी वालों की भौजाई बन...

कल तक जो महंगाई ‘डायन’ थी, आज बीजेपी वालों की भौजाई बन गई: तेजस्वी यादव

रांची: बिहार की राजनीति में पीपली लाइव फिल्म (Peepli Live) की “महंगाई डायन” एक बार फिर से जिंदा हो चुकी है। “महंगाई डायन सॉन्ग” (Mahangai Dayan Song) वही है लेकिन इस बार विपक्ष बदल गया है।

डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा पर फिल्मी तंज कसा है। उन्होंने पीपली लाइव फिल्म के “महंगाई डायन सॉन्ग” का एक बार फिर से इस्तेमाल करते हुए भाजपा पर व्यंग किया।

उन्होंने कहा कि, “भाजपा वाले पहले गाते थे महंगाई डायन है…, उनके लिए महंगाई अब भौजाई और महबूब हो गई।”



तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रांची स्थित कार्निवाल हॉल में आयोजित राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज देश में पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर पहुंच गया है, सब लोग परेशान है। युवाओं का रोजगार छीना जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “किसान तबाह और परेशान है। प्रधानमंत्री को पूंजीपतियों से मुलाकात का वक्त है, लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है।”

उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है, देश को झारखंड जितना कुछ देता है, उस अनुपात में झारखंड को केंद्र सरकार वापस नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा, झारखंड के साथ पक्षपात किया जा रहा है। इसी तरह का पक्षपात राजद के शासनकाल में केंद्र सरकार की ओर से बिहार का भी किया जाता था। बिहार की कहानी सबको पता है, किसी को बताने की जरूरत नहीं।

राजद नेता ने कहा कि वह पुराने बिहार (झारखंड) को विकसित करने आए हैं। झारखंड खनिज संपदा से भरपूर राज्य है। यहां के विकास को केंद्र सरकार ने रोक रखा है।

तेजस्वी ने कहा, केंद्र की जो देनदारी है, उसे केंद्र लौटाती नहीं है। वे चाहते हैं कि झारखंड मजबूत बने। यह कार्य स्पष्ट विजन और समेकित प्रयास से होगा। पुराने कार्यकर्ता फिर से जुट जाएं ताकि संगठन मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि जब झामुमो, कांग्रेस मजबूत होंगे तो राजद भी मजबूत होगा।

Mahangai Dayan Song क्यों मशहूर हुआ?

साल 2010 में “पीपली लाइव” (Peepli Live) फिल्म का गाना “सखी सैयां तो खूब ही कमात हैं महंगाई डायन खाए जात है” काफी मशहूर हुआ था। इस गाने के मशहूर होने की खास वजह विपक्षी दलों द्वारा राजनीतिक व्यंग के रूप में इसे इस्तेमाल करना था।

बता दें कि साल 2010 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह थे और तत्कालीन बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के समर्थन से नितीश कुमार मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे थे।

उस समय भाजपा मुख्य विपक्षी दल के रूप में थी, जिसने बढ़ी हुई मंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए देश भर में “महंगाई डायन सॉन्ग” (Mahangai Dayan Song) गाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular