देवरिया: सिलेब्रिटीज़ के वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं, और वीडियो अगर आपत्तिजनक हो तो विस्फोट भी कर देते हैं. ऐसा ही एक भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का वीडियो वायरल (Shilpi Raj Video Viral) हुआ है.
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की निवासी और भोजपुरी सिनेमा की उभरती गायिका शिल्पी राज इन दिनों सुर्खियों में हैं. शिल्पी राज का एक एमएमएस वीडियो (Shilpi Raj Video Viral MMS 2022) इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Shilpi Raj Video Viral क्यों चर्चा में?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबाकि शिल्पी राज वायरल वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड (Shilpi Raj Video Viral) के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही हैं. वहीं, शिल्पी राज ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर बयान भी दिया है.
भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग गूगल पर शिल्पी राज वीडियो वायरल का डाउनलोड लिंक (Shilpi Raj Video Viral Download Link) सर्च कर रहे हैं.
बता दें कि किसी व्यक्ति के निजी पलों की वीडियो या तस्वीर को सार्वजनिक करना कानूनन अपराध है. इसके साथ ही जो लोग सोशल मीडिया पर शिल्पी राज वीडियो वायरल का डाउनलोड लिंक (Shilpi Raj Video Viral Download Link) मांग रहे हैं या शेयर कर रहे हैं उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाही हो सकती है.
Viral Video पर क्या बोलीं Shilpi Raj ?
उन्होंने कहा है कि मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा हैं. “लोग गंदे गंदे कमेंट कर रहे हैं, लोग पूछ रहे हैं कि आपके बॉयफ्रेंड कौन हैं? प्लीज उस वीडियो को डिलीट कर दीजिए”.
शिल्पी राज के कैरियर की शुरुआत
शिल्पी राज को बचपन से ही गाना गाने का शौक था. वह जब स्कूल में पढ़ाई करती थी. इस दौरान वह स्कूल के कार्यक्रमों में गाना भी गाया करती थी. पढ़ाई के दौरान ही शिक्षक उनकी आवाज की काफी तारीफ करते थे. देवरिया में दसवीं तक की पढ़ाई करने के बाद शिल्पी राज पटना चली गईं. यहां पर उन्होंने संगीत की प्रैक्टिस शुरू कर दी. शिल्पी ने बिहार में ही रामानंद स्वामी से बेसिक म्यूजिक की ट्रेनिंग ली. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद से अब तक शिल्पी भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट गाने गा चुकी हैं.
शिल्पी राज के सुपरहिट गाने
शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘कुंवारे में गंगा नहईले बानी’ ने उनको देखते ही देखते भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा स्टार बना दिया. इस गाने को उनके फैंस ने खूब पसंद किया. ‘कुंवारे में गंगा नहईले बानी’ गाने को अभी तक 594 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलावा शिल्पी राज का हमके दुल्हिन बनाल, बुलेट प जीजा, अपना छोटकी बहिनिया, गरईया मछरी, बंगलिनिया सवतीन और सईया के माल रहली, जाड़ा लागता गाने से सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
शिल्पी राज और भोजपुरी स्टार पवन सिंह
बता दें कि शिल्पी राज भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई सितारा है. शिल्पी राज (Shilpi Raj) भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), पवन सिंह (Pawan Singh), रितेश पांडे, समर सिंह, अरविंद अकेला कल्लू के साथ कई गाने गा चुकी हैं. इनके गानों को सोशल मीडिया पर भी लोग खूब पसंद करते हैं.