नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक पागल प्रेमी की ऐसी हरकत सामने आई है जिसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। जानकारी के मुताबिक एक युवक ने सबसे पहले लड़की को वीडियो कॉल किया, फिर उसने फोन पर अपने प्यार का इजहार किया। युवती ने मना किया तो उसने चाकू उठा लिया और खुदको जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद लड़की ने डर के मारे फोन काट दिया और पुलिस से शिकायत की।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
मामला नोएडा के सेक्टर-39 का है। पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की ने बताया है कि मनोज नेपाली नाम का युवक उसे कई दिनों से फोन पर परेशान कर रहा था। वह उससे दोस्ती करना चाहता था।
हालांकि, लड़की उससे दोस्ती नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने लड़के का नंबर ब्लॉक कर दिया। पीड़िता ने बताया कि मनोज उसे रोज अलग-अलग नंबरों से फोन करने लगा। फिर एक दिन किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई तो लड़की ने उठा लिया। फोन उठाते ही मनोज ने उसे प्रपोज कर दिया।
जब लड़की ने उसे मना किया तो उसने चाकू उठा लिया और कहा, ‘मुझे दोस्त बनाओ, मुझे प्यार करो, नहीं तो मैं अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर लूंगा।’
लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनोज नेपाली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज नोएडा के आगापुर का रहने वाला है। युवती पहले भी उसे कई बार डांट चुकी है। लेकिन इसके बाद भी वह शख्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.