दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टेस्ट और वनडे कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) फिर एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
अभी कुछ दिन पहले कैरेबियन महिला बल्लेबाज टेलर ने वनडे में पहला स्थान हासिल किया था। लेकिन आईसीसी की ताजा रैंकिंग में एक बार फिर मिताली राज ने बाजी मारते हुए एक दिवसीय क्रिकेट में पहली रैंक हासिल की।
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को एकदिवसीय महिला बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की। जिसके बाद मिताली 762 अंकों के साथ एक बार फिर दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गईं।
दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की लिजले ली हैं उनके 758 रेटिंग अंक हैं।ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 756 अंकों के साथ तीसरे वहीं इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट 754 अंकों के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।
बीते हफ्ते आईसीसी की महिला एकदिवसीय रैंकिंग में पहला स्थान पाने वाली स्टेफनी टेलर अब खिसककर पांचवें नंबर पर चली गई हैं और उनके 736 अंक हैं।
मिग लैनिंग 723 अंकों के साथ छठे, एमी सैटरवेट 715 अंकों के सातवें, नेटली साइवर 706 अंकों के साथ आठवें, स्मृति मंधाना 701 अंक के साथ नवें जबकि 683 अंको के साथ लौरा वॉल्वार्ट 10वें स्थान पर काबिज हैं।