टोक्यो ओलिंपिक 2021 (Tokyo Olympics) में शनिवार का दिन भारत के लिए काफी अहम रहा। ओलिंपिक की शुरूआत के अगले दिन ही भारत को पहला मैडल मिल गया। वेट लिफ्टिंग में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता। वहीं चीन की होउ जिहूई ने 210 किलोग्रम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता।
चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में स्नैच में 87 किलो और क्लीन एंड जर्क में 115 किलो कुल 202 किलो वेट उठाकर सिल्वर मैडल जीता है। इसी के साथ मीराबाई चानू ओलिंपिक वेटलिफ्टिंग में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी हैं।
इससे पहले सन् 2000 में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मैडल जीता था। 21 साल बाद ओलिंपिक 2021 में मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मैडल जीतकर इतिहास रच दिया है।
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) मणिपुर इम्फाल की रहने वाली हैं। उनका जन्म 8 अगस्त 1994 को हुआ। वे जब 12 साल की थीं, तब से ही उन्होंने वेट लिफ्टिंग शुरू कर दी थी। वे घर में उपयोग के लिए लकड़ी के बड़े-बड़े गट्टे आसानी से उठा कर ले आती थीं, जबकि उनका भाई उस लकड़ी को उठा भी नहीं पाता था।
चानू अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन चैम्पियनशिप में भी मैडल्स जीत चुकी हैं। वेटलिफ्टिंग और खेल में उनके योगदान के चलते भारत सरकार की ओर से उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से भी भारत सरकार ने उन्हें सम्मानित किया है।