उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की वजह से आई बाढ़ के बाद चलाये जा रहे बचाव अभियान के आंठवे दिन 13 और मृतकों की लाशें मिली हैं.
इनमे से 6 शव तपोवन-विष्णुगाड परियोजना की सुरंग से जबकि 6 रैंणी गांव और एक रुद्रप्रयाग जिले से बरामद हुई है.
उत्तराखंड आपदा: तपोवन सुरंग से मिले 5 और शव
इस प्रकार अब तक बाढ़ में मरने वालों की संख्या 51 तक पहुंच गई है, वहीं, 151 अब भी लापता बताये जा रहे हैं.
इससे पहले चमोली जिले में तपोवन सुरंग (Tapovan Dam) से रविवार तड़के 5 शव बरामद किए गए थे।
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने इसकी जानकारी दी थी। सभी शवों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।