शनिवार, दिसम्बर 2, 2023
होमTECH | तकनीकBlaupunkt ने भारत में लॉन्च किया 50 इंच का 4K Android Smart...

Blaupunkt ने भारत में लॉन्च किया 50 इंच का 4K Android Smart TV

नई दिल्ली: जर्मन की कंपनी Blaupunkt ने आखिरकार भारत में अपना नया 50 इंच का 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी (Android Smart TV) लॉन्च कर दिया है।

इस टीवी की बिक्री छह अगस्त यानी कि आज से फ्लिपकार्ट के जरिए एक्सक्लूसिव तौर पर शुरू हो गई है।

Blaupunkt की 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी (Android Smart TV) की कीमत 36,999 रुपए है।



खास बात यह है कि इसमें आपको एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने को मिलता है।

बेजललेस डिस्प्ले के साथ आने वाले इस टीवी में आपको 60W के दमदार 4 स्पीकर मिलते हैं जोकि डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround ऑडियो और Dolby MS12 साउंड को सपोर्ट करते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो Blaupunkt के 4K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।

इसमें क्रोमकास्ट इनबिल्ट मिलता है और 1000+ एप्स की सपोर्ट इसमें दी गई है टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधा भी मिलती है।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular