आजमगढ़। जिला कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को 20 लोगों ने दूसरी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कांग्रेस का चिह्न देकर स्वागत किया।
डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर
ठेकमा ब्लाक के सराय मोहन क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके उमेश सरोज व उनके 20 समर्थक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो सभी ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कांग्रेस पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करती है।
इस मौके पर पार्टी प्रवक्ता ओंकार पांडेय, मदनमोहन राय, श्यामदेव यादव, मुन्नू मौर्य, आदित्य राय, बृजेश पांडेय आदि ने कांग्रेस में शामिल सभी का स्वागत किया।