शनिवार, जून 10, 2023
होमUTTAR PRADESH | उत्तर प्रदेशBarabanki में युद्ध स्तर पर शुरू हुए कटान रोकने के कार्य

Barabanki में युद्ध स्तर पर शुरू हुए कटान रोकने के कार्य

रामनगर: कटान रोकने के उपाय तेज हो गए है। बाढ़ विभाग के अधिकारी रुक कर कार्य अंजाम दे रहे हैं। ठेकेदार भी तेजी से काम करवाने में जुट गया है। अधीक्षण अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड फैजाबाद के आने से कोरिनपुरवा में कटान रोधी कार्य तेज हो गया है।

डाउनलोड करें "द गांधीगिरी" ऐप और रहें सभी बड़ी खबरों से बखबर

अनुरक्षण कार्य के तहत दो कटर बना दिए गए हैं और तीसरे पर कार्य शुरू कराने की तैयारी है। नदी की कटान में तीन मकान आए हैं। रामनगर ब्लॉक के कोरिनपुरवा मजरे तपेसिपाह गांव में सरयू नदी से कटान की सूचना पर बाढ़ कार्य खंड फैजाबाद के एसी एसके सिंह शुक्रवार को कटान देखने आए थे।

अधिशाषी अभियंता शशिकांत सिंह के साथ स्थलीय मुआयना कर उन्हें तीन स्थानों पर कटर बनवाने के निर्देश दिए थे। उनके जाने के बाद ठेकेदार ने तेज गति से दर्जनों मजदूरों को लगाकर कार्य शुरू करवाया।



शनिवार को कोरिनपुरवा में एसडीओ नितिन पांडेय,जेई नीरज सक्सेना दो कटर बनवा चुके थे और तीसरा बनवाने की तैयारी किए थे। बोरियों में ईंट डाल कर किनारे डंप किया गया है जिससे कटान रुक सके।

सरयू नदी नए स्थान पर किनारे किनारे कटान कर रही है। तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने मौके पर जाकर कटान देखी तथा नदी कटान की जद में आए लोगो को एलर्ट रहने को कहा। रमेश व प्रकाश का घर टूट रहा था। वे ईंट निकाल रहे थे।

तीसरे व्यक्ति कैलाश का घर नदी के नजदीक आ गया है। वे भी अपना घर खोद कर सामान ले जांएगे।अन्य गांव के निवासी भी कटान को लेकर भयभीत हैं। घाघरा अभी खतरे से नीचे ही है जिससे कटान का खतरा बरकरार है।

Desk Publisher
Desk Publisher is a authorized person of The Goandhigiri. He/She re-scrip, edit & publish the post online. Pls, contact thegandhigiri@gmail.com for any issue.
You May Also Like This News
the gandhigiri news app

Latest News Update

Most Popular